Post Views
6
एंबर हर्ड, एलन मस्क और जॉनी डेप्पImage Credit source: Instagram
साल 2018 में वाशिंगटन पोस्ट में एंबर हर्ड के आर्टिंकल के पब्लिश होने के बाद, जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उस आर्टिंकल में एंबर हर्ड ने ये कहा था कि वो डॉमेस्टिक वॉयलेंस की पीड़िता हैं.
हर बीतते दिन के साथ, हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप (Johnny Depp) और अभिनेत्री एंबर हर्ड (Amber Heard) के ट्रायल का शोर-गुल कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है. हाल ही में डेवलपमेंट्स, जूरी के जरिए मानहानि मामले में विचार-विमर्श के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही सामने आया है. और अब इस मामले में टेस्ला के सीईओ और एंबर हर्ड के एक्स-बॉयफ्रेंड एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए दोनों सुपरस्टार्स के मूव ऑन कर बेहतर भविष्य की कामना की है.
एलन मस्क ने की दोनों के बेहतर जिंदगी की कामना
हाल ही में एंबर हर्ड ने खुद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बारे में कई सारी बातों का जिक्र किया था जिसके बाद अब एलन मस्क ने खुद इस केस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ये कहा है कि, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों जिंदगी में मूव ऑन करके आगे बढ़ेंगे. दोनों अपने आप में जबरदस्त हैं.’
दरअसल, एलन मस्क का ये ट्वीट लेक्स फ्रिडमैन के एक ट्वीट के जवाब में आया है जिसमें लेक्स ने कई सारी बातें लिखी हैं. उन्होंने अपनी बातों को पॉइंटर्स में लिखा है. लेक्स के मुताबिक, जॉनी डेप और एंबर हर्ड के ट्रायल से मैंने ये 5 बातें सीखी हैं. 1. फेम कुछ लोगों के लिए नर्क या ड्रग के जैसा है. 2. मनोचिकित्सक और वकील के स्किल अलग-अलग लेवल में आते हैं. 3. एक इंसान चाहे तो वो लाखों लोगों से झूठ बोल सकता है. 4. प्यार में गड़बड़ हो सकती है. 5. शराब का मेगा पिंट.
I wish they both continued to live. They are each amazing at their best.
— Elon Musk (@elonmusk) May 28, 2022
साल 2017 में हो गए थे अलन-एंबर अलग
जॉनी डेप से अलग होने के बाद एलन मस्क और एंबर हर्ड एक रिलेशनशिप में थे. एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों साल 2017 में अलग हो गए थे. हालांकि, दोनों ने साल 2018 में अपने प्यार को एक-दूसरे के प्रति फिर से जगाया लेकिन कुछ ही महीनों बाद फिर से अलग हो गए.
इसके विपरीत जॉनी डेप का इस मामले को लेकर एक और भी वर्जन था जिसमें उन्होंने मुकदमे के दौरान ये दावा किया कि एंबर हर्ड और एलन मस्क ने फरवरी 2015 में शादी के एक महीने के भीतर ही डेटिंग शुरू कर दी थी.ये भी पढ़ें
साल 2018 में वाशिंगटन पोस्ट के आर्टिकल के बाद किया था केस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2018 में वाशिंगटन पोस्ट में एंबर हर्ड के आर्टिंकल के पब्लिश होने के बाद, जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उस आर्टिंकल में एंबर हर्ड ने ये कहा था कि वो डॉमेस्टिक वॉयलेंस की पीड़िता हैं. हां, ये और बात है कि एंबर ने कभी जॉनी के नाम को मेंशन नहीं किया लेकिन अभिनेता के वकीलों का दावा है कि इससे उनके करियर और प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंचा है.
Table of Contents