रैम्प वॉक करते समय पीछे से फट गई थी गौहर खान की स्कर्ट: नमस्कार दोस्तों गौहर खान मॉडलिंग की दुनिया का जाना माना नाम है। दुनिया के बड़े-बड़े फैशन डिज़ाइनर के शो में अक्सर मॉडलिंग करते हुए नजर आती है। लेकिन इस बार उनका रैंप वॉक गौहर खान के ऊपर काफी ज्यादा भारी पड़ गया। कई साल पहले अभिनेत्री लैक्मे फैशन वीक के तहत रैंप वॉक के लिए उतरी थी। वाक करते हुए गौहर खान जैसे जैसे आगे बढ़ रही थी। उनके स्कर्ट की सिलाई पीछे से खुल रही थी। इसके बाद वह शर्म के मारे पानी पानी हो गई।
Read Also: बला सी खूबसूरत नजर आती है विराट कोहली की भाभी। सभी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि यह वीडियो कौन से साल का है इसके बारे में कहना मुश्किल है लेकिन एक बात स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि वीडियो में जो अभिनेत्री दिखाई दे रही हैं वे गौहर खान ही है।
अगर आपने भी अभी तक वीडियो नहीं देखा है तो हमारी जानकारी में पूरा वीडियो दिखाया गया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि गौहर खान अपनी काले रंग की स्कर्ट को बार बार संभालते हुए नजर आ रही है। इनका ड्रेस काफी अच्छा है और खुद भो काफी ज्यादा सुंदर और स्वर्ग की अप्सरा लग रही है।
लेकिन दर्शकों का पारा तब चढ़ गया जब अचानक से स्कर्ट की सिलाई खुलते चली गई। हालांकि देखने वालों का क्या हाल हुआ ये बयान नही कर सकते हैं लेकिन गौहर खान शर्म के मारे पानी पानी हो गयी। वैसे तो गौहर खान काफी ज्यादा एक्टिव रहती है लेकिन कई बार अपने ऑउटफिट की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है। लेकिन आपका क्या कहना वीडियो के बारे में हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि फैशन शो लैक्मे वालो का है। लेकिन सिलाई खुल जाने की वजह से लोगो ने मोमेंट को कैमरा में कैद कर लिया।आपको जानकर कैसा लगा है और अगर पारा बढ़ गया है तो एक लाइक जरूर करे।
Previous
Table of Contents
बला सी खूबसूरत नजर आती है विराट कोहली की भाभी। सभी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया।
Disclaimer!Wbseries.in is not a supporter or advocate of piracy. Copyright Act of 1957 makes piracy a criminal offense. We also ask you to refrain form encouraging or participating in piracy in any form.