Rajasthan Rojgar Mela Observe On-line | राजस्थान रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन, लॉगिन और Rajasthan Rojgar Mela Record देखे एवं योजना के लाभ, पात्रता व मुख्य दस्तावेज़ जाने | राजस्थान रोजगार मेला का आयोजन राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए किया गया है | इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक ओर युवतियाँ को रोजगार के अवसर प्रदान (Trained unemployed adolescence and ladies will probably be equipped employment alternatives) किये जायेगे | राज्य के जो शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश कर रहे है वह इस Rojgar Mela के तहत भाग ले सकते है और रोजगार प्राप्त कर सकते है |राजस्थान में सेवायोजन कार्यालयों द्वारा(Through employment places of work ) निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे है |
Table of Contents
Rajasthan Rojgar Mela 2022
सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजको को एक ही जगह पर आमंत्रित कर रोजगार मेलो को आयोजित किया जाता है | अलग अलग कम्पनियाँ इस कार्यक्रम के तहत अपनी कंपनियों में रिक्त जगहों को भरने के लिए आये हुए बेरोजगार युवाओ को चुन सकती है और बेरोजगार युवा अपनी इच्छानुसार संस्था या कंपनी का चयन कर सकते है | इस Rajasthan Rojgar Mela 2022 के तहत भाग लेने वाले बेरोजगार युवाओ की शेक्षित योग्यता (Instructional qualification of unemployed adolescence ) 10 वी,12 वी ,B .A , B .SC , B .Com ,M .A , डिप्लोमा आदि होनी चाहिए | तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें
Rajasthan Rojgar Mela 2022 On-line Observe
इस रोजगार मेले के तहत भाग लेने के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओ को सेवायोजन पोर्टल (Employment portal ) पर पंजीकरण करना होगा | Rajasthan Rojgar Mela 2022 के अंतर्गत युवाओ की तरह नियोजक भी इस सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते है पंजीकरण के बाद नियोजक अपनी कंपनी /संस्थान(Employer personal corporate / institute ) अपनी कप्म्पनियो की रिक्तियों को इस सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है | यह रिक्तिया बेरोजगार युवाओ की शेक्षित योग्यता ,अनुभव के अनुरूप अपलोड की जाती है |
विद्या संबल योजना राजस्थान
Rajasthan Rojgar Mela 2022 In Highlights
| योजना का नाम | राजस्थान रोजगार मेला |
| इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी |
| लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
| उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
| आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
| ऑफिसियल वेबसाइट | http://itjobfair.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान रोजगार मेला 2022 का उद्देश्य
इस रोजगार मेले का उद्देश्य है कि राज्य में बहुत से ऐसे बेरोजगार युवाओ है जो शिक्षित होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती | इस लिए राजस्थान राज्य सरकार ने इस रोजगार मेले का आयोजन किया है इस कार्यक्रम के ज़ज़रिये राजस्थान के बेरोजगार युवाओ को उनकी शेक्षित योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना| इस राजस्थान रोजगार मेला 2022 के ज़रिये युवाओ के भविष्य को उज्जवल बनाना ओर बेरोजगार युवाओ को आत्मनिर्भर ओर सशक्त बनाना |
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना
राजस्थान रोजगार मेला लिस्ट
- अजमेर रोजगार मेला
- अलवर रोजगार मेला
- बांसवाड़ा रोजगार मेला
- बरन रोजगार मेला
- बाड़मेर रोजगार मेला
- भरतपुर रोजगार मेला
- भीलवाड़ा रोजगार मेला
- बीकानेर रोजगार मेला
- बूंदी रोजगार मेला
- चित्तौड़गढ़ रोजगार मेला
- चुरू रोजगार मेला
- दौसा रोजगार मेला
- धौलपुर रोजगार मेला
- डूंगरपुर रोजगार मेला
- हनुमानगढ़ रोजगार मेला
- जयपुर रोजगार मेला
- जैसलमेर रोजगार मेला
- जालोर रोजगार मेला
- झालावाड़ रोजगार मेला
- झुंझुनू रोजगार मेला
- जोधपुर रोजगार मेला
- करौली रोजगार मेला
- कोटा रोजगार मेला
- नागौर रोजगार मेला
- पाली रोजगार मेला
- प्रतापगढ़ रोजगार मेला
- राजसमंद रोजगार मेला
- सवाई माधोपुर रोजगार मेला
- सीकर रोजगार मेला
- सिरोही रोजगार मेला
- श्री गंगानगर रोजगार मेला
- टोंक रोजगार मेला
- उदयपुर रोजगार मेला
राजस्थान रोजगार भर्ती के लिए विभागों की सूची
इस योजना के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाला रोजगार मेला के अंतर्गत नीचे दिए गए विभिन्न क्षेत्रो ,विभागों में भर्ती की जाएगी जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।
- आईटी एंड आईटीईएस सैक्टर
- फ़ार्मा
- इलैक्ट्रिकल
- इंजीन्यरिंग
- बीपीओ
- इनफ्रास्ट्रक्चर
- रीटेल
- बैंकिंग एंड फ़ाइनेंस
- टेलीकॉम सैक्टर
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
Rajasthan Rojgar Mela के दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदन की शैक्षित योग्यता होनी चाहिए
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- शेक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान रोजगार मेला 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Rajasthan Rojgar Mela के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
- सर्वप्रथम आवेदक को professional web site पर जाना होगा | professional web site पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

- इस होम पेज पर आपको Process seeker : Fast Registration का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,क्वालिफिकेशन डिटेल्स आदि भरनी होगी |
- सभी जानकारी भरने के बाद एक बार िफर से फॉर्म को अच्छे से जांच ले ओर फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक करे |
- सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना होगा | लॉगिन करने के लिए आपको यूजर नाम ,ओर पासवर्ड डालना होगा |
Rajasthan Rojgar Mela लॉगिन कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको योजना को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको नीचे लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पाए क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा। आपको इस फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड ,कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका लॉगिन हो जायेगा।
रोजगार मेला कंपनी पंजीकरण प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको यूजर मैनुअल्स का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से आपको Corporate Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर कंपनी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस की पीडीएफ खुल जाएगी। आप इस पीडीएफ की परिया को देखर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।


Hi Mera Name Sonia Hai Aur Mujhe News Dekhna Bahoot Acha Lgta Hai. Aur Mein Iss Blog Mein Sabhi Important Update Dalti Hu.